राजनांदगांव
कहाडक़सा में होली मिलन
28-Mar-2022 2:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कहाडक़सा में बांधाबाजार सर्किल कोसरिया यादव समाज द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्नालाल यादव व अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव ने की। विशेष अतिथि यादव समाज राजनांदगांव अध्यक्ष महेश यादव शामिल हुए।
समारोह में सरपंच सतरूपा चंद्रवंशी, उपसरपंच नूतन पाल, अनुसूचित जाति भाजपा राजनंादगांव मंत्री नारद टेबुलकर, संदीप मेश्राम, रवि यादव, भोला यादव, सुनील यादव, हरीश यादव, सूरज यादव, सुरेश यादव, तिलक यादव, तिलकराम, मकरम यादव, राजेश यादव, प्रदीप यादव , सुखदेव यादव , जेमराव यादव, मनोज यादव, रामचंद यादव, ललित महाराज सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे