राजनांदगांव
धोबी समाज का भवन मेयर के हाथों लोकार्पित
06-Mar-2022 4:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज जिला राजनांदगांव का बहुप्रतीक्षित भवन का लोकार्पण 4 मार्च को मुख्य अतिथि महापौर हेमा सुदेश देशमुख के करकमलों से हुआ। समाज के जिला एवं संभागीय प्रवक्ता हेमंत निर्मलकर ने बताया कि अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने की। विशिष्ट अतिथि मधुकर वंजारी, किशुन यदु, अरविंद वर्मा, सचिन टुरहाटे, केएल निर्मलकर, हीरालाल निर्मलकर, कोमल रजक, संतोष रजक, पवन निर्मलकर, देवा निर्मलकर, संतोष निर्मलकर, मुकेश रजक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


