राजनांदगांव

देवीदीन यादव का निधन
27-Feb-2022 3:53 PM
देवीदीन यादव का निधन

राजनांदगांव, 27 फरवरी । वन विभाग राजनांदगांव के सेवानिवृत्त कर्मचारी व स्थानीय गोलबाजार निवासी देवीदीन यादव (68 वर्ष) का निधन हो गया। वे चंदन एवं विनोद यादव के ज्येष्ठ भ्राता तथा सरिता, संगीता, नवीता, लव और नवीन के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार मठपारा मुक्तिधाम में 26 फरवरी को किया गया।


अन्य पोस्ट