राजनांदगांव
गौतमचंद बैद
20-Dec-2021 4:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। स्थानीय तेलीपारा स्थित एकता साड़ी के संचालक गौतम चंद बैद (71 वर्ष) का गत् दिनों निधन हो गया। तेलीपारा स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकली, जिसमें समाज के लोग तथा व्यापारीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्री बैद पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, अशोक कुमार बाफना एवं चंचल कुमार बाफ ना अहिरवारा के जीजाजी थे। स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया । उन्हें मुखाग्नि भतीजे जीवनचंद बैद ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे