राजनांदगांव

समाजसेवी अंजुम अल्वी का सम्मान
14-Dec-2021 4:57 PM
समाजसेवी अंजुम अल्वी का सम्मान

राजनांदगांव, 14 दिसंबर। ग्राम आलीवारा में गत् दिनों कवि, लेखक, साहित्यकारों का अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संपादक के नाम पत्र स्तंभ के पूर्व लेखक व समाजसेवी अंजुम अल्वी का शाल, श्रीफल, मोमेन्टो देकर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू द्वारा सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट