राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब के साथ एक पकड़ाया
07-Nov-2021 5:23 PM
महाराष्ट्र की शराब के साथ एक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
जिले में शराब कोचियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 6 नवंबर को पुलिस ने एक आरोपी से 21 पौवा महाराष्ट्र राज्य निर्मित संत्री देशी शराब को जब्त कर कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े  को ग्राम जंतरगुडरा के लोगों से सूचना मिली कि जंतरगुडरा का वासुदेव सलामे अपने घर के सामने महाराष्ट्र निर्मितत संत्री-संत्रा शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से एक नायलोन थैला में 19 नग संत्री देशी शराब व 2 नग संत्रा देशी शराब कुल जुमला शराब 3.780 बल्क लीटरर कीमती 1260 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी वासुदेव सलामे का कृत्य अपराध सदर धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी को  गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।


अन्य पोस्ट