राजनांदगांव
राष्ट्रीय शालेय जिमनास्टिक स्पर्धा में प्रथम चयनित
17-Oct-2021 5:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। युगंातर पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम गोयल पिता डॉ. शिरीष गोयल, माता डॉ. पूजा गोयल ने राज्य स्तरीय शालेय जिमनास्टिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते 1 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल अर्जित किया है। इस आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय शालेय जिमनास्टिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुआ है।
इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, युगांतर ग्रुफ ऑफ इंस्टीटयूशनंस के अध्यक्ष सुशील कोठारी, निदेशकगण अजय सिंगी, अखराज कोटडिय़ा, पारस अग्रवाल, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, विनोद सदानी, नरेंद्र कोटडिय़ा, राजकुमार अग्रवाल, प्रसन्न टाटिया, डॉ. मोहन पारख, मदन लुनावत, पारस चोपड़ा, शालू गंडेचा, सरस्वती भंसाली, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर एवं शिक्षकों ने प्रथम को शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे