राजनांदगांव
सौरभ और सानिध्य का चयन
03-Oct-2021 6:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। राजनांदगांव एकेडमी के दो प्लेयर स्टेट लेवल अंडर-14 आयु वर्ग का चयन हुआ है। इसमें सौरभ सोनवानी पिता गुलशन सोनवानी और सानिध्य मेश्राम पिता प्रदीप मेश्राम बिलासपुर में 21वीं राजस्त्री प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 3 से 7 अक्टूबर के मध्य बिलासपुर में आयोजित होगा। उक्त दोनों प्लेयर दुर्ग जोन की टीम में शामिल हैं। उक्त खिलाडिय़ों के चयन होने पर योगेश बागडी, अनन्य देवांगन, जोई थामस, संतोष यादव, देवेन्द ठाकुर ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी संदीप शुक्ले ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे