राजनांदगांव

मंत्री सिंहदेव का फडऩवीस ने किया स्वागत
02-Oct-2021 5:58 PM
मंत्री सिंहदेव का फडऩवीस ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के राजनांदगांव आगमन पर कांग्रेस नेता अशोक फडऩवीस के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने शुक्रवार को  ठाकुरटोला टोल प्लाज पहुंचकर फूल माला पहनाकर  स्वागत करते समर्थन में नारे लगाए। स्वागत पश्चात शहर में प्रवेश किया। 

मेडिकल कॉलेज में बैठक उपरांत सिंहदेव श्री फडऩवीस के साथ उनके निवास स्टेडियम रोड पहुंचे। इस दौरान श्री फडऩवीस के निवास के सामने मंत्री के स्वागत में पटाखे फोडे गए और फूलों से स्वागत किया गया। निवास में आगमन पर पार्षद सुनिता फडऩवीस, निशु शाह, रोशनी सिन्हा आदि शामिल थे। इस दौरान मंत्री ने फडऩवीस के पारिवारिक सदस्यों से भेंटकर चर्चा की।

इस दौरान छन्नी साहू, धनेश पाटिला, देववत सिंह, कुलबीर छाबडा, श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, रमेश जैन, हेमा देशमुख, चित्रलेखा वर्मा, निशु शाह, नादिया सरपंच दीपक सिंह, अनीस खान, नासिर खान, रूबी गरचा, अरूण देवांगन, अरूण खंडेलवाल, नीरज नशीने, अनूप दरियानी, चिंटू शर्मा, सूरज शर्मा, अमीन खान, सजिद बग्गा, एचएस वाधवा, बंटी सोजी, रामाधार देवांगन, नवीन जायसवाल,  शेख नईम, सकेत जैन, संजय कुकदीप, किशोर श्रीवास्तव, सूरज शर्मा, चिंटू शर्मा, अमीन खान, राकेश ठाकुर, डॉ. केएम श्रीवास्तव, धनेद्र सिन्हा, गुड्डू शर्मा आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट