राजनांदगांव

ममता वैष्णव
02-Sep-2021 5:58 PM
ममता वैष्णव

राजनांदगांव, 2 सितंबर। भाठागांव पोस्ट भेड़ीकला निवासी सुरेशचंद्र दास (दाऊजी) की पत्नी ममता वैष्णव (53) का बुधवार को निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार थीं। उनका अंतिम संस्कार भाठागांव में किया गया। वे अपने पीछे पुत्र साकेत वैष्णव (सरपंच भाठागांव) सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। अंतिम यात्रा में जीवन बंजारे, अंगेश्वर देशमुख, जागेश्वर साहू, सूर्यकांत भंडारी, हरीश देशमुख, जितेन्द्र साहू सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट