रायपुर

पॉवर कंपनी की हठघर्मिता, संविदा विद्युत कर्मी आंदोलन पर
12-Jan-2026 10:23 PM
पॉवर कंपनी की हठघर्मिता, संविदा विद्युत कर्मी आंदोलन पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। प्रदेश में विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने सोमवार से तीन दिवसीय आयोजन शुरू कर दिया है।इससे विद्युत आपूर्ति पर पर प्रभाव पडऩे का दावा किया गया है।

छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री  कमलेश भारद्वाज ने बताया  कि, संविदा कर्मियों के वाजिब मांगो पर कंपनी प्रबंधन और संघ के बीच तीन बार लिखित आश्वाशन मिला लेकिन दु:ख कि बात यह हैं कि आज तक सहमति बनी मांग के सम्बन्ध में आदेश जारी नहीं हुआ।

 इस आंदोलन के बाद भी मांग से सम्बन्धित कार्यवाही नहीं होने पर जारी आंदोलन को अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर अनिधिकृत कार्य का विरोध प्रदर्शन करते हुए एक सूत्रीय मांग नियमितकारण को लेकर अनिश्चित कालीन करने पर विवश हो जाएंगे।

अब तक लगभग 40 संविदा कर्मियों की मृत्यु और 60 से अधिक संख्या में विकलांग हो चुके हैं । यह जानना जरूरी हैं कि विद्युत संचालन का कार्य नियमित प्रकृति का है जिसे संविदा कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है जिससे विद्युत दुर्घटना कि संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता फिर भी कंपनी की उदासीन रवैया से कर्मचारी आहत व निराश हैं ।

संघ के 2021- 22 में हुए आंदोलन को भाजपा नेताओं का  समर्थन मिला था  जिसमें विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं जिसके शासनकाल का स्पष्ट उल्लेख किया गया है प्रत्येक भर्ती को 2 साल में नियमित कर दिया जाता है तो यह संविदा कर्मचारियों को भी नियमितीकरण किया जाए पर अब शासन काल में आने पर अपने ही बातों से मुकर रहे हैं जबकि पावर कंपनी एक स्वयं की जिम्मेदारी उठाता है और स्वतंत्र हैं जो अन्य विभाग से अलग हैं अपने कर्मचारियों को स्वयं से व शासन के  निर्देशानुसार नियमित कर सकता है।


अन्य पोस्ट