रायपुर

कृषि अभियांत्रिकी कॉलेज में मना युवा दिवस
12-Jan-2026 10:21 PM
कृषि अभियांत्रिकी कॉलेज में मना युवा दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। कृषि विश्वविद्यालय, में आज  स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) का आयोजन किया गया।  महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में  प्रो. टोपलाल वर्मा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद  के जीवन दर्शन, उनकी शिक्षाओं, राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान तथा उच्च नैतिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।  कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अजय वर्मा, अधिष्ठाता, कृषि अभियांत्रिकी संकाय के  मार्गदर्शन में  हुआ। डॉ. अजय वर्मा  स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर  कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ,डॉ. विवेक त्रिपाठी, संचालक अनुसंधान, पूर्व अधिष्ठाता प्रो. विनय कुमार पांडे, डॉ. धनंजय शर्मा, सहायक संचालक अनुसंधान, प्रो. एम. एल. वर्मा, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, तिल्दा सहित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान शोधार्थी एवं छात्र प्रतिनिधि निहाल पांडेय ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया तथा विद्यार्थियों से नशा, मादक पदार्थों एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर सकारात्मक, अनुशासित एवं उद्देश्यपूर्ण जीवन अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. वी. जोगदंड धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट