रायपुर

पर्यावरण बचाने साइकल यात्रा
12-Jan-2026 10:18 PM
पर्यावरण बचाने साइकल यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। पर्यावरण संरक्षण के लिये वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को जागरूक करते हुए ला विस्टा के बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा 15 किमी. की सायकल यात्रा निकाली। यह यात्रा ला विस्टा अम्लीडीह से प्रारंभ होकर एयरपोर्ट के पास धरमपुरा गाँव में समाप्त हुई। जहां बलून हवा में छोडक़र पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सोसायटी के 78 वर्ष की आयु के सबसे वरिष्ठ सदस्य जी एस बांबरा , निलेश क्षीरसागर ,कीर्ति व्यास, सुनील अग्रवाल, रमेश राव, नरेंद्र, सुधीर मग्गू  महिलाओं में नीरू अग्रवाल, श्रीमती क्षीरसागर और सोसायटी के बच्चे  शामिल हुए।धरमपुरा में सभी ने फलदार पौधे रोपे ।अंत में कीर्ति व्यास ने सोसायटी के अध्यक्ष विजय मंगवानी, नरेश क्षत्री, रमेश राव, सोनू चावला एवं प्रमोद जैन को सहयोग के लिए आभार प्रगट किया।


अन्य पोस्ट