रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले राडा ऑटो एक्सपो 2026 के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि एक्सपो में इस वर्ष 50,000 से अधिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर कैट के नेशनल वाईस चेयरमैन अमर परवानी, राडा के पूर्व अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, विवेक गर्ग, कैलाश खेमानी एवं विकास माथानी सहित राडा के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक्सपो आगामी दिनों में रायपुर के सड्डू स्थित श्रीराम बिजऩेस पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-प्रदेश के प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांड्स के 300 से ज़्यादा स्टाल की भागीदारी देखने को मिलेगी।
राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट के साथ अन्य स्कीम भी उपलब्ध होगी ये आयोजन 20 जनवरी से 5 फरवरी तक रहेगा।


