रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। ब्रा इट फाउंडेशन इस वर्ष भी सभी जाति के विधवा, विधुर , वैध तलाकशुदा महिला पुरुषों का पुनर्विवाह के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजित कर रहा है। इसमें आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है , सम्मेलन में अविवाहित महिला / पुरुष भी सम्मिलित हो सकते हैं साथ ही दिव्यांग महिला / पुरुष भी सम्मिलित हो सकते हैं । हमारा आगामी परिचय सम्मेलन 22 फरवरी दिन रविवार को प्रात 9 .30 बजे से प्रारंभ होगा । स्थान -- सत्संग भवन , महामाया मंदिर पुरानी बस्ती रायपुर । बाहर से आने वाले एवं अन्य प्रतिभागी भी सम्मेलन के दिन कार्यक्रम स्थल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं । कार्यक्रम स्थल पर केवल कार्यक्रम के दिन ही पंजीयन होगा। दिनांक 1 फरवरी 2026 से हमारे कार्यालय ( कार्यालय का पता नीचे दिया गया है ) में दोपहर 12 बजे से 5 बजे के बीच अपना पंजीयन करा सकते हैं ।


