रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रायपुर में युवाओं के उत्साह और राष्ट्रप्रेम का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर सुभाष स्टेडियम से स्वामी विवेकानंद सरोवर तक स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, स्वदेशी भावना और सकारात्मक सोच का विकास करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र और राष्ट्रसेवा का मार्ग दिखाया। श्री वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्वदेशी संकल्प दौड़ को रवाना किया तथा उपस्थित युवाओं को स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, युवा एवं नागरिक उपस्थित रहे।
नन्हे विवेकानंद: श्री रामकृष्ण विद्यालय हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल मंगल बाजार के बच्चों ने युवा रैली निकाली ।इसमें स्कूल के बच्चे स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में शामिल हुए । रैली स्कूल से शुरू होकर आमापारा लाखे नगर मुकुट नगर होते हुए विवेकानंद आश्रम में समाप्त हुई। जहां आश्रम के सन्यासियों रैली का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अशोक पांडे रहे।
सीएम ने किया नमन
रायपुर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के मौके पर प्रदेश के युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और विचार आज भी भारत की युवाशक्ति के लिए ऊर्जा, दिशा और आत्मविश्वास का सबसे बड़ा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव का विषय है कि स्वामी विवेकानंद का जीवन रायपुर से भी जुड़ा रहा है। यहां की धरती पर बिताया गया उनका समय प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना और वैचारिक परंपरा को विशेष पहचान देता है।
पुराने विधान सभा परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित
रायपुर, 12 जनवरी। पुराने विधान सभा परिसर में प्रतिष्ठापित ‘‘स्वामी विवेकानंद जी’’ की प्रतिमा पर आज विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।


