रायपुर

रिंग रोड नम्बर-1 में अनुमति के विपरीत नर्माणाधीन भवन को तोड़ा
10-Jan-2026 6:34 PM
रिंग रोड नम्बर-1 में अनुमति के विपरीत नर्माणाधीन भवन को तोड़ा

रायपुर, 10 जनवरी। जोन 5 के अंतर्गत कुशालपुर रिंग रोड नम्बर 1  में  नगर निवेश विभाग ने अनुमति के विपरीत निर्माणाधीन भवन को तोड़ा। यह  कार्यवाही जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता  लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता  नागेश रामटेके, उप अभियंता  टिकेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में की गई ।

5 मकानों के सडक़ पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा: इससे पहले शुक्रवार को महामाया मन्दिर वार्ड  65 के देवकी बाल उद्यान मार्ग में लगभग 5 मकानों के सडक़ पर किये गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर जेसीबी से तोड़ा । यह कार्रवाई जोन कमिश्नर  हितेन्द्र यादव  के निर्देश प कार्यपालन अभियंता  दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता  आशीष श्रीवास्तव, उप अभियता  सागर ठाकुर की उपस्थिति में की गई।


अन्य पोस्ट