रायपुर

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से भरा पिकअप पकड़ा, 48 बॉक्स जब्त
27-Nov-2025 7:20 PM
प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से भरा पिकअप पकड़ा, 48 बॉक्स जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवम्बर। जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक शिकायत पर पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर शंकर नगर  में सी जी 04 क्यू पी 9102 टाटा एस  वाहन का औचक निरीक्षण किया। इसमें  प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से बने ग्लास और अन्य सामान लदा हुआ था । ये सामान 48 कार्टून बाक्स में पैक किए गए थे। यह प्लास्टिक सामान रायपुर क्षेत्र के बाजार में खपाया जा रहा था। निगम टीम ने जब्ती की कार्रवाई कर वैन और सामान सिविल लाईन पुलिस  के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार देर रात  भनपुरी से देवपुरी की तरफ जाते हुए इस  पिकअप को पकड़ा। पिकअप सवार 3 युवक हिरासत में लेकर इसके नेटवर्क और सप्लाई चैन को लेकर पूछताछ की जा रही है।

तीन वर्ष से प्रतिबंध है

सिंगल यूज प्लास्टिक संपूर्ण भारत में साल 2022 से पूर्णरूप से प्रतिबंधित है । इसके बावजूद राज्य में कई सिंगल यूज प्लास्टिक फैक्ट्रियां चोरी-छिपे संचालित हो रही हैं। और उत्पादित माल बाजार में खपाया जा रहा है। इस पिक?अप से बरामद माल को देख कर आंकलन किया जा सकता है कि किस बड़े पैमाने पर अभी भी सिंगल यूज प्लास्टिक की खपत हो रही है। इस पर कार्रवाई की मुख्य जिम्मेदारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन और नगर निगम को दी गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई इस पर अब तक सिर्फ ही रही है।


अन्य पोस्ट