रायपुर
साइंस कॉलेज यूथ हब का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 नवंबर। डिप्टी सीएम नगरीय प्रशासन अरूण साव से मुलाकात कर पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने साइंस कालेज यूथ हब चौपाटी में राजनीतिक दबाव में की गई अमानवीय कार्यवाही के विरुद्ध शिकायत की । बता दें कि यह यूथ हब कांग्रेस सरकार और ढेबर के कार्यकाल में बनाया गया था।
ढेबर ने कहा कि यूथ हब चौपाटी की ड्रॉइंग डिजाइन का अनुमोदन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ही स्वीकृत किया गया था। अगर संरचना अवैध थी, तो डिज़ाइन स्वीकृति किस आधार पर दी गई? निर्माण और संचालन वर्षों तक बिना आपत्ति कैसे चलता रहा?आज अचानक इसे अवैध बताना स्पष्ट रूप से प्रशासन की अपनी गलती और लापरवाही छिपाने का प्रयास प्रतीत होता है।ढेबर ने सूत्रों के हवाले से कहा कि क्षेत्रीय विधायक के दबाव में निगम और जोन स्तर के अधिकारी जल्दबाज़ी में कार्रवाई कर रहे हैं।रोजग़ार छीनने जैसी कार्रवाई करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है।
एजाज ने कहा कि स्कूल-कॉलेज की आड़ में चौपाटी को हटाने का तर्क दिया जा रहा है।
यदि यह मानदंड है, तो—बूढ़ापारा चौपाटी, जहाँ गर्ल्स स्कूल और कई शिक्षण संस्थान मौजूद हैं, वहां ऐसी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
यह स्पष्ट दर्शाता है कि नियमों की आड़ में चुनिंदा क्षेत्रों पर राजनीतिक कारणों से दबाव बनाया जा रहा है। रायपुर पश्चिम विधायक द्वारा गुडिय़ारी क्षेत्र में बिना पानी की उपलब्धता और स्रोत की जांच किए 24 करोड़ रुपये की पाइपलाइन बिछा दी गई।आज भी उस लाइन में पानी नहीं पहुँच रहा। जो शासकीय धन का स्पष्ट दुरुपयोग है। इसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है। और असंवेदनशील अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई की जाए।यदि इन मुद्दों पर 7 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई और उत्तर नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री आवास घेराव करने पर बाध्य होंगे।


