रायपुर

घरों में सो रहे 37 स्थाई वारंटी, शराब गांजा नशीले टैबलेट के तस्कर गिरफ्तार
23-Nov-2025 6:44 PM
घरों में सो रहे 37 स्थाई वारंटी, शराब गांजा नशीले टैबलेट के तस्कर गिरफ्तार

वीवीआईपी प्रवास से पहले धरपकड़ अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 नवंबर। अगले शनिवार से तीन दिन वीवीआईपी के राजधानी प्रवास को देखते हुए राजधानी पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है। बीते दो दिनों में 275 से अधिक अपराधी, गुंडा तत्व पकड़े गए थे।

रविवार तडक़े प्रात: 3 बजे पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 100 टीमों ने नशे के सामानों की तस्करी करने वाले आरोपियों, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों के ठिकानों पर दबिश दी। उस वक्त वाटेंड सभी फरार अपराधी घरों में सो रहे थे।  थानों की  टीमों ने सभी बी एस यू पी कॉलोनियों, राजीव आवास कालोनी तथा झुग्गी बस्तियों को खंगाला। इस दौरान 02 आरोपियों को नशे का सामान बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर उनसे लगभग 15 किलोग्राम गांजा एवं 440 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया है। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे 183 पौवा शराब जप्त किया गया। 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर  5 चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों के संभावित ठिकाने में दबिश देकर 37 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया है। साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 111 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।


अन्य पोस्ट