रायपुर
केमिस्ट पद हेतु पात्र- अपात्र सूची जारी
23-Nov-2025 6:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 नवंबर। आबकारी विभाग हेतु केमिस्ट पद के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची निर्धारित मापदंडों एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को सूची को लेकर आपत्ति या संशोधन कराना हो, तो वह निर्धारित तिथि 3 दिसंबर के भीतर संबंधित कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। समय-सीमा के पश्चात किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति मान्य नहीं होंगे। पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं दावा आपत्ति विभागीय वेबसाइट https://e&cise.cg.nic.in पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


