रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 नवंबर। हाउसिंग सोसायटी के मेंटेनेंस चार्ज के लेन देन और साहू समाज की बैठक में मारपीट,जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज किए गए।
मिली जानकारी अनुसार डीडी नगर इलाके के शांति एन्क्लेव में कल देर रात दो रहवासियों में मारपीट हुई। धर्मेंद्र देवांगन 45 और प्रवीण चौधरी के बीच सोसायटी रखरखाव के चार्ज की बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर प्रवीण ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्के डंडे से धर्मेन्द्र पर हमला किया। इस पर धर्मेंद्र ने आधी रात थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से चंगोराभाठा के काली मूर्ति के पास रहने वाली राखी अग्रवाल 21 के साथ कल शाम आयुष तिवारी ने पुराने विवाद पर गाली गलौज कर हाथापाई की। युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर गोबरा नवापारा में भी सामाजिक बैठक में विवाद पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह विवाद 4 सितंबर को साहू समाज की बैठक में हुआ था। नवापारा के कूरा निवासी भारत राम साहू के साथ राजेश उर्फ ठाकुर राम साहू साथियों ने पुरानी बातों को लेकर एक राय होकर गाली-गलौच, बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की भारत साहू ने शिकायत की थी। इसकी जांच के बाद गोबरा पुलिस ने कल धारा 296,351-2,127-2,191-2 के तहत अपराध दर्ज किया है।


