रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 नवंबर। 3 दिसंबर को नवा रायपुर में होने वाले भारत अफ्रीका वनडे की सभी टिकिटें बिक गईं हैं। टिकिटों की बुकिंग के लिए बीसीसीआई ने आज शाम अपनी बुकिंग साइट टिकिट गिनी .काम खोला था। जहां करीब 15 -20 मिनट में ही टिकिटें बुक हो गई। ये टिकिटें गैलरी और अन्य केटेगरी की थीं। इनमें कार्पोरेट बाक्स की भी शामिल हैं।अब केवल स्टूडेंट कंसेंशन की रह गई हैं। जो 24 नवंबर को ओपन होंगी।
इस बीच बीसीसीआई और सीएससीएस में स्टेडियम में मैच की तैयारियां तेज कर दी है। स्टेडियम के गैलरियों की सफाई पूरी करने के साथ टूटे-फूटे कुर्सियों को बदला जा रहा है। बॉउंड्री ग्रिल की मरम्मत भी हो रही है। स्टेडियम में एक विशाल डिजिटल स्कोर बोर्ड, और डीआरएस के लिए नया स्क्रीन लगाया जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मैच का पिच तैयार करने क्युरेटर अगले सप्ताह आकर शुरू करेंगे। मैदान में उग आई घास को 8 एमएम तक काटा जाना है।




