रायपुर

कार का इंजन बदलकर लौटाया पार्ट्स भी गायब, एफआईआर
22-Nov-2025 6:57 PM
कार का इंजन बदलकर लौटाया पार्ट्स भी गायब, एफआईआर

कार सर्विस सेंटर पर हेराफेरी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 नवम्बर। बिलासपुर निवासी सत्यकाम आर्य, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, ने रायपुर के रिंग रोड नंबर1 स्थित रेनो के अधिकृत सर्विस सेंटर पर इंजन चोरी का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत डीडी नगर थाना में दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि उनकी डस्टर कार का मूल इंजन सर्विस सेंटर में बदलकर किसी अन्य वाहन का इंजन लगा दिया गया।

27 सितंबर 2025 को सत्यकाम आर्य की डस्टर कार सीजी 10—4401 की ड्राइव बेल्ट माना, रायपुर के पास टूट गई थी। अगले दिन 28 सितंबर को वाहन को क्रेन द्वारा रेनो अधिकृत वर्कशॉप, रायपुरा रिंग रोड एक में भिजवाया गया।

29 सितंबर को जॉब कार्ड खोला गया और सर्विस एडवाइजर ने इंजन खोलकर नुकसान का आकलन करने की बात कही। इंजन खोलने के बाद वर्कशॉप ने 3,81,609 का खर्च बताया। राशि अधिक होने के कारण सत्यकाम आर्य ने अपनी कार  बिलासपुर में ही मरम्मत कराने का निर्णय लिया। 31 अक्टूबर 2025 को उन्होंने कार को वापस उसी स्थिति में सौंपने कहा और उसी रात गाड़ी को बिलासपुर मंगवाया गया। जब सत्यकाम ने बिलासपुर में मेकेनिक को दिखाया तो पता चला कि इंजन के पार्ट्स गायब और इंजन नम्बर बदला हुआ था।

सत्यकाम ने बताया कि वाहन पूरी तरह डिसमेंटल्ड, खुले हुए इंजन पार्ट्स के साथ लौटाया गया। बिलासपुर में वर्कशॉप जांच के दौरान यह बड़ा खुलासा हुआ। उसकी जगह इंजन नंबर केडब्लू-008792 लगा हुआ पाया गया। इंजन नम्बर के आधार पर मालिक का पता करने पर वह राजनांदगांव निवासी दुष्यंत दास की कार का था।

सत्यकाम आर्य ने इस संबंध में 14 नवंबर को डीलर को जानकारी देने पर भी उचित जवाब नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

इस प्रकार वर्कशॉप, में मूल इंजन को बदल कर गाड़ी को डिसमेंटल्ड हालत में लौटाया गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 316(2)(क्च) के तहत मामला दर्ज किया है। दिए गए दस्तावेज, फोटो, जॉब कार्ड और इंजन नंबर के प्रमाण से वर्कशॉप कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट