रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर। राहुल गांधी से सवाल करने वाले 272 नौकरशाहों पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल बिफर गए है। कल रात दिल्ली में एक न्यूज एजेंसी से चर्चा में उन्होंने कहा, यदि हिम्मत है तो वे सरकार से सवाल करें? फॉरेन सर्विस वाले सरकार से भारत की विदेश नीति पर सवाल करें कि आज भारत कहां खड़ा है? आंतरिक सुरक्षा के मामले में सवाल करें कि दिल्ली में विस्फोट क्यों हुआ उन 272 लोगों में हिम्मत नहीं है कि वे सरकार से सवाल कर सकें, वे विपक्ष से इसलिए सवाल कर रहे हैं क्योंकि ये उन्हें सूट करता है।
बघेल ने कहा, आज पूरे देश में वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।राहुल जी ने इस बात को देश के सामने एक बार नहीं बल्कि अनेक बार उजागर किया है, चाहे कर्नाटक का मामला हो या फिर हरियाणा का, हर जगह वे इन मामलों को उजागर कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पंजाब से लगभग 27 लाख हस्ताक्षरयुक्त आवेदन हम लेकर आए हैं और हमने इसे हमारे संगठन महासचिव के. सी वेणुगोपाल को सौंपा है।
बता दें कि नेता विपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी जैसे आरोपों को लेकर 16 पूर्व जज, 14 राजदूतों सहित 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 133 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारी शामिल हैं। इन्होने एक खुला पत्र लिखकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा की है।


