रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर। कांग्रेस के पांच वर्ष और उसके बाद बीते दो साल से अटके रहने के बाद स्काई वॉक का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। इसके लिए सरकार ने 37.75 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह निर्माण शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए डॉ. आंबेडकर अस्पताल तक होगा । इसका निर्माण पूरा होने पर इस स्काई वाक से पैदल चलने वालों को राजधानी की सबसे व्यस्ततम सडक़ जमीन पर पार करने की आवश्यकता नहीं होगी। पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए 8 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। मरीजों को डीकेएस और डॉ. आंबेडकर अस्पताल के बीच आसानी से लाने-ले जाने के लिए स्काई वॉक के ऊपर ही एक रास्ता बनाया जाएगा। जो इसकी विशेषता होगी।निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए, रात में यातायात को कम प्रभावित करने के लिए शास्त्री चौक से मेकाहारा तक जाने वाली सडक़ को वन-वे किया जाएगा। यह उम्मीद की जा रही है कि बाकी बचा काम पूरा किया जाएगा और स्काई वॉक का निर्माण जल्द ही पूरा होगा।


