रायपुर

बंटवारे और उधारी को लेकर विवाद, चाकू से हमला हुआ
21-Nov-2025 9:27 PM
बंटवारे और उधारी को लेकर विवाद, चाकू से हमला हुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 नवम्बर। राजधानी रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में बीते दिनों मारपीट की घटना सामने आई है। इनमें खरोरा में संपत्ती विवाद , उधार का पैसा देने से मना करने और बदनाम करने युवक पर छिटाकशी, मारपीट हो गई।

खमतराई पुलिस के मुताबिक केशव राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम उसके भजीता और बड़े भाई ने गांव की जमीन बंटवारें की बात को लेकर घर आकर गाली गलौज और मारपीट की।

उसने बताया कि पैतृक गांव बलौदाबाजार जिले में है। जहां पर पैतृक संपत्ती के चलते गुरूवार को उसका भतीजा ओमकार साहू एवं बडा भाई छबिराम साहू दोनों घर के सामने आकर गालीगलौज कर रहे थे। जिसे मना करने पर ओमकार साहू ने जान से मारने की धमकी देकर लकडी के बत्ता से उस पर हमला कर दिया।  हेमलता साहू बीच बचाव करने आई तो छबिराम साहू ने हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।

 उधर सरस्वती नगर थाना में दीपक धु्रव ने लोकेश मिर्झा पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने बताया कि गुरूवार रात 9 बजे उसके घर के पास मोहलले के लोग बैठ कर आग ताप रहे थे। उसी समय लल्ला के फोन से लोकेश मिर्झा ने दीपक को फोन करके बुलाया। उसी समय लोकेश मिर्झा 4 साल से तु मुझे बदनाम किया है कहकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर लोकेश ने जान से मारने की धमकी देकर अपने पास में रखे किसी नुकिली वस्तु से हमला कर दिया। इस हमले में दीपक को सिर में चोट आई।  गोविंद घ्रुव, हनी शर्मा ,राज शर्मा ,रिंकू साहू, नविन यादव ,वंश , लल्ला ने  बीच बचाव किया।

उधर खरोरा इलाके के ग्राम खपरीडीह खुर्द में उधार पैसा के लेनदेन को लेकर हरि सतनामी, राजेश जांगडे एवं ईशु खण्डेवाल ने मारपीट कर दी। इसकी रिपोर्ट राजेश ने थाना में दर्ज कराई है। राजेश ने बताया कि वह कल किसी काम से खरोरा जा रहा था। तभी ग्राम भैंसा स्कूल के पास  हरि सतनामी, राजेश जांगडे एवं ईशु खण्डेवाल ने रास्ता रोककर उसकी स्कूटी की  चाबी को रख लिया और पुराना पैसा वापस करो कहकर गाली गलौज और मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की ।


अन्य पोस्ट