रायपुर
एक तेल चढग़े कुंवारि पियरार
20-Nov-2025 7:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवंबर। श्री जैतू साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में श्री राम जानकी विवाहोत्सव गुरुवार से प्रारंभ हो गया। पुजारी सुमित तिवारी ने बताया कि प्रात: काल महिला मंडली के छत्तीसगढ़ी बिहाव गीत के संग तेल हरदाही नेग किया गया । साथ ही जानकी जी को माहुर के साथ विशेष श्रृंगार किया गया। 25 नवंबर को विवाह मनाया जाएगा। तब तक 5 दिन 5 तेल हल्दी चढाया जाएगा। मठ में विवाह जोरन के लिए विविध कलेवा पपची, अईरसा बनाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


