रायपुर
रायपुर, 20 नवम्बर। रोलबोल कम्युनिटी के तत्वाधान में यूथ कांक्लेव का आयोजन 23 नवंबर रविवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, जेल रोड में किया जा रहा है। मंच के माध्यम से प्रतिष्ठित रोलबोल क्रिएटर्स अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
जानकारी देते हुए रायपुर चैप्टर अध्यक्ष राहुल दौड़ेजा ने बताया कि युवाओं को प्रेरित करने के लिए देशभर से क्रिएटर्स और आइकन को एक मंच मिलेगा। इसमें अनुभव दुबे को-फाउंडर, चाय सूत्ता बार। तुषार अमरीश गोयल फिल्म लेखक एवं निर्देशक। ऐतिहासिक कहानियों के कथाकार, अमर सिरोही भारत के शीर्ष डिजिटल क्रिएटर, दिनेश मोहन मॉडल एवं अभिनेता ,पद्मश्री अनुज शर्मा छालीवूड कलाकार व विधायक, संतोष लोहाणा, आनंद सिंघानिया, प्रथम बाफना युवा उद्यमी, अमर परवानी , श्रीमती सरिता बाजपेई, डॉ. यूसुफ मेमन कैंसर सर्जन सुबोध हरितबाल, नितिन श्रीवास्तव होंगे।
रोलबोल क्रिएटर्स अवॉर्ड का उद्देश्य-क्रिएटर्स की मेहनत का सम्मान युवाओं को क्रिएटिव उद्योगों में बढऩे के लिए प्रेरित करना और समाज को दिशा देने वाले कंटेंट को मंच देना है।
इस कॉन्क्लेव में रोलबोल अपना नया वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगा। साथ ही रायपुर के दूसरे चैप्टर की घोषणा और अगले वर्ष 5 नए शहरों में विस्तार की आधिकारिक शुरुआत भी की जाएगी। इस अवसर पर संस्थापक दर्शन सांखला,वीरेन नागवंशी,गगन बरडिया, आकाश साहू, अनूप मुद्रा, ,श्रीमती नेहा कोठारी मौजूद थे।


