रायपुर

आरआई पदोन्नति धांधली, कुंजाम जांच कमेटी का यह है खुलासा
19-Nov-2025 8:54 PM
आरआई पदोन्नति धांधली, कुंजाम जांच कमेटी का यह है खुलासा

चौरसिया कॉलोनी के इस मकान में भी छापेमारी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। आरआई पदोन्नति की जांच विशेष सचिव खाद्य के. डी. कुंजाम की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति ने की थी। इस समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में धांधली को लेकर बरती अनियमितता पर पांच बिन्दूओं में निष्कर्ष दिया था। इस रिपोर्ट के अनुसार पहली गड़बड़ी कुल रिक्त पदों, और उनके आरक्षण का कोई उल्लेख नहीं किया गया था।  भर्ती  नियम एवं निर्देश के तहत विधिवत आवेदन पत्र प्रस्तुत उपरांत परीक्षा का आयोजन के संबंध में ज्ञापन जारी किया गया। ज्ञापन में कुल रिक्त पद एवं आरक्षण के स्वरूप का उल्लेख नहीं किया गया था। ज्ञात हो कि चूंकि यह पदोन्नति न होकर विभागीय परीक्षा के माध्यम से पटवारी से राजस्व निरीक्षकों की भर्ती के लिये आयोजित की गई थी अत: इसमें कुल रिक्त पद एवं आरक्षण के स्वरूप का उल्लेख करना आवश्यक था।

इसी तरह से राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में पाठ्यक्रम 2 बार जारी किया गया जिसमें भुइयां साफ्टवेयर का उल्लेख नहीं है उसके बावजूद प्रश्न पत्र में भुइयां साफ्टवेयर से संबंधित 7 प्रश्न पूछा गया।

कुंजाम कमेटी के अनुसार राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया गया जिसमें विशेष निर्देश जारी किया गया हैं जिसका पालन नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि विशेष निर्देश अनुसार ओ. एम. आर. शीट में निर्धारित स्थान के अतिरिक्त कहीं भी किसी भी प्रकार का चिन्ह, नाम, रोल नम्बर अंकित न करें उसके बावजूद ओ.एम.आर. शीट में परीक्षार्थी का मोबाईल नम्बर दर्ज करने हेतु कॉलम बनाया गया था जबकि मोबाईल नंबर निजी होता है उसके बावजूद मोबाईल नम्बर मांगा जाना कहीं न कहीं परीक्षा की गोपनीयता भंग करता है।

कमेटी ने यह भी पाया परीक्षार्थी को ओ.एम. आर. शीट में चाही गई जानकारी को भरना होता है जिसकी जांच केन्द्र में कार्यरत जांचकर्ता द्वारा शीट की जानकारी को जांच कर शीट में हस्ताक्षर करना होता है। रोल नंबर 240921 हर्षवर्धन मोटघरे को जारी हुआ था जिसका परीक्षा उपरांत चयन किया गया था मगर बाद में उसका नाम सूची से हटा दिया गया तथा उसकी जगह रोल नंबर 241921 पवन कुमार नेताम का नाम मैन्युवल चयन सूची में जोड़ा गया जो कि जांच का विषय है। अगर इनमें से किसी के द्वारा भी ओ.एम.आर शीट भरने में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गई तो इसके लिये स्वयं जिम्मेदार होने के साथ साथ परीक्षा कक्ष में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी भी दोषी हैं जिनके हस्ताक्षर संबंधित परीक्षार्थी के ओ.एम. आर. शीट में है। इसकी जांच कराया जाना नितांत आवश्यक है। ज्ञात हो कि कार्या।लय आयुक्त भू अभिलेख छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर के आदेश कमांक 561/आ.भू.अ./ परीक्षा/2024 अटल नगर 05 सितंबर 2024 के द्वारा पवन नेताम पटवारी जिला कोण्डागांव रोल नं0 241921 को अपने ओ. एम. आर. शीट में रोल नंबर 241921 के मध्य में स्थित 1 के स्थान पर त्रुटिवश को गोला किया गया मानकर चयन किया गया जो विधि विरूद्ध है। अन्य अभ्यर्थियों का भी दावा है कि उनके द्वारा सभी प्रश्नों का सही उत्तर गोला किया था मगर कहीं कहीं त्रुटिवश ए की जगह बी या बी की जगह ए या सी या डी गोला हो गया। अत: ऐसे अभ्यर्थियों को भी इस प्रकार अवसर दिया जाना उचित प्रतीत होता है।

इसी तरह से परीक्षा हेतु आंबटित रोल नंबर में आपसी रिश्तेदारों को आस पास बैठाने के उद्देश्य से रोल नंबर आबंटित किया गया है जैसे कि रोल नंबर 241797 एवं 241798 जो कि कमल किशोर तिवारी पिता उज्जैन तिवारी एवं निर्मल कुमार तिवारी पिता उज्जैन तिवारी दोनो जिला सरगुजा को आबंटित किया गया था जो कि आपस में भाई-भाई हैं।


अन्य पोस्ट