रायपुर

रेजांगला युद्ध में शहीद वीर अहीर जांबाजों को श्रद्धांजलि
19-Nov-2025 8:43 PM
  रेजांगला युद्ध में शहीद वीर अहीर जांबाजों को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। यादव शौर्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के संयुक्त तत्वाधान में शहीद कौशल यादव स्मारक, आकाशवाणी चौक में114  पराक्रमी वीर अहीर सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं उनकी स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित किए। लेह लद्दाख में 18 नवंबर 1962 को मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में पड़ोसी देश चीन के 3000 सैनिकों के दांत खट्टे करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

महासचिव निरंजन सिंह यादव एवं जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि अहीर रेजिमेंट की पुरानी और बहु प्रतीक्षित जायज मांग को मनवाने तथा रेजांगला कलश यात्रा के समापन अवसर पर दिल्ली के जंतर मंतर में  दिनेश यादव की अगुवाई में विशाल रैली निकाली गई ।

श्रीमती अरुणा यादव एवं सुश्री माधुरी यादव ने बताया कि सामाजिक सरोकार की श्रृंखला में 21 नवंबर को रिलीज़ होने वाली फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर को यादव बंधुओं को नि:शुल्क थिएटर में दिखाने की व्यवस्था की जा रही है।, ताकि आने वाली पीढ़ी वीर अहीर अभिजीत अहीर के बलिदान से अवगत हो सके। इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीमति अंजू यदु, जितेंद्र बहादुर यादव, सूरज यादव, वीरेंद्र यादव, रविंद्र सिंह यादव, बृजभान यादव, सुजीत सिंह,  समरनाथ यादव, कमलेश यादव, किशोर यादव, सुशील यदु, शैलेंद्र गोपाल, श्रीमती अनु ठेठवार  ने योगदान दिया।


अन्य पोस्ट