रायपुर

डीकेएस में डायलिसिस की 45 मशीनें और 18 वेंटिलेटर खराब
18-Nov-2025 10:37 PM
डीकेएस में डायलिसिस की 45 मशीनें और 18 वेंटिलेटर खराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 नवंबर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज , मेकाहारा अस्पताल, डेंटल और फिजियोथेरेपी कॉलेज एवं डीकेएस चिकित्सालय स्वशासी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों मेकाहारा और डीकेएस की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार, विस्तार और पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सांसद  अग्रवाल ने चिकित्सा व्यवस्था में हो रही देरी, रीजेंट व दवाइयों की कमी, और आवश्यक उपकरणों की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजग़ी व्यक्त करते हुए स्पष्ट कहा कि मरीज का जीवन सर्वोपरि है, एक दिन की देरी भी किसी की जान ले सकती है किसी भी स्थिति में टेस्ट या मशीनें बंद नहीं होनी चाहिए।

रीजेंट, उपकरण व दवाइयों की खरीद

बैठक में सीजीएमएससी की एनओसी में अनावश्यक विलंब पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्णय लिया गया कि, 3 दिनों में एनओसी न मिले तो उसे स्वत: स्वीकृति माना जाएगा और अस्पताल प्रबंधन ऑटोनॉमस फंड के माध्यम से तत्काल दवाइयों व रीजेंट की खरीदी कर सकता है जब तक खरीदी पूरी नहीं होती, रीजेंट रेंटल मोड पर टेस्ट जारी रखने का निर्देश। सांसद ने कहा जहां पैसे की कमी हो, वहां तुरंत ऑटोनॉमस फंड से खरीद कर लें, बाद में समायोजन किया जाएगा। इसके लिए डीन को 20 लाख रुपए और विभागाध्यक्ष को एक लाख रुपए विवेकानुसार खर्च करने का अधिकार प्रदान किया गया।

इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मेडिकल सुविधाओं का विस्तार

बैठक में मेकाहारा में अतिरिक्त क्रिटिकल केयर यूनिट व ट्रॉमा सेंटर निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही मेडिकल कॉलेज के सभी क्लासरूम को स्मार्ट क्लास मानक में अपग्रेड करने  1 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। जिम का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश। इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वेंटिलेशन और मैट बिछाने के आदेश। फायर फाइटिंग व अलार्म सिस्टम को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा। डीआरडीएल लैब का कार्य 6 माह में प्रारंभ। 250 सीट की नई लेक्चर हॉल की मंजूरी। सीजीएमएससी स्किल लैब, योग एवं मेडिटेशन सेंटर, एनिमल हाउस की स्वीकृति।

मशीनें, जांच और तकनीक

हॉस्पिटल के बंद पड़े गामा कैमरा व पैट स्कैन पर नाराजगी जताते हुए उसे भारत सरकार के उपक्रम ॥रुरु के माध्यम से स्थापित किया जाएगा; यदि प्रक्रिया लंबित रही तो डीन को टेंडर निकालने का अधिकार। बंद मशीनों को चालू करने हेतु ष्टरूष्ट को शक्तियाँ प्रदान।  स्ञ्जक्क एवं मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम को आधुनिक रूप से स्थापित करने के निर्देश। एक वर्ष का ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज सुरक्षित रखने व कंट्रोल रूम से निगरानी का आदेश।

शिक्षा, कोर्स व युवा लाभ

बैठक में मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन, रूक्रढ्ढ, ङ्ग-ह्म्ड्ड4 टेक्नीशियन सहित एक दर्जन से अधिक नए पैरामेडिकल कोर्स शुरू होंगे। इससे युवाओं को रोजग़ार और कॉलेज को अतिरिक्त फंड मिलेगा।

प्रशासन व सुविधाएँ

पोस्टमार्टम के लिए 250 प्रति पीएम का इंसेंटिव देना का निर्णय लिया गया संविदा डॉक्टर यदि एक वर्ष के भीतर छोड़ते हैं तो एक माह का वेतन रोके जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।36 लाख रुपए की लागत से पार्किंग व कैंटीन निर्माण। डॉक्टर-स्टूडेंट्स के लिए सस्ता भोजन उपलब्ध कराने हेतु ओपन रेस्टोरेंट के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

डीकेएस हॉस्पिटल के प्रमुख निर्णय

डीकेएस हॉस्पिटल में डायलिसिस की 54 में से 45 मशीनें खराब हैं और 35 में से 18 वेंटिलेटर खराब है जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए। वहीं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को एलओई प्रक्रिया से तत्काल शुरू करने के निर्देश।  विभागों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती को मंजूरी।  सिस्टम को सरल व पारदर्शी बनाने पर जोर।

सांसद  अग्रवाल ने कहा रायपुर व पूरे प्रदेश की जनता सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं की हकदार है। कोई भी काम पैसे की कमी के कारण नहीं रुकना चाहिए। हमारा लक्ष्य है—मेकाहारा और ष्ठ्यस् को देश के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की श्रेणी में लाना।


अन्य पोस्ट