रायपुर

मूणत ने किया साइकिल वितरण, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
18-Nov-2025 8:12 PM
मूणत ने किया साइकिल वितरण, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर।
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने 12 नवंबर को शशि बाला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुढिय़ारी, रायपुर में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे शाला में नियमित उपस्थिति रखें एवं कठिन परिश्रम कर प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनावे।

शशि बाला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुढिय़ारी, रायपुर में 12 नवंबर का दिन बहुत खास रहा। सरस्वती साइकिल योजना के तहत हमारी छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। 

श्री मूणत ने कहा कि यह सिर्फ साइकिल नहीं, बल्कि उनकी शिक्षा और सशक्तिकरण की गति को बढ़ाने का साधन है। अब हमारी बेटियाँ आत्मविश्वास और सुरक्षा के साथ स्कूल पहुँचेंगी। सभी का सहयोग और समर्थन बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगा। 

उन्होंने दो सौगात देते हुए 10 लाख की लागत से स्कूल परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की स्वीकृति,  29 लाख की लागत से छात्रों के लिए प्रार्थना शेड का निर्माण सुनिश्चित करने की बात कही। 

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रामहीन कुर्रे, मंडल अध्यक्ष विनय जैन, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल, प्राचार्य मंजू अवस्थी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट