रायपुर

एनआरआई सीटें मैनेजमैंट कोटे में परिवर्तित
17-Nov-2025 7:38 PM
एनआरआई सीटें मैनेजमैंट कोटे में परिवर्तित

रायपुर, 17 नवंबर। मॉप राउंड के पश्चात  एन आर आई कोटा की केवल 107  सीटें भरी गई।  एन आर आई कोटे की रिक्त 26  सीटों का परिवर्तन स्ट्रे राउंड के सीट मैट्रिक्स  बनाने के समय ही प्रवेश नियमों के अनुसार (प्रवेश  की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व) ओपन सीटों ( मैनेजमेंट)  में किया गया अत: इन सीटों पर मैनेजमेंट कोटा के छात्रों को स्ट्रे  राउंड में आवंटन दिया गया। जिससे मैनेजमेंट कोटा के छात्रों को 26 सीटों का लाभ हुआ। हाल ही में  राज्य के नियमों एवं एमसीसी द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्ट्रे राउंड का आवंटन दिनांक 14 नवम्बर को जारी किया गया। दिनांक  15 नवम्बर  को जैसे ही एमसीसी ने ऑल इंडिया  से आवंटित छात्रों को स्टेट की लिस्ट में से हटाने का नोटिस जारी किया,तुरंत ही इसके परिपालन में आवंटन निरस्त करते हुए  नई सूची शीघ्र जारी करने की  सूचना प्रकाशित की गई एवं कुछ ही घंटों के पश्चात रात दस बजे  नई मेरिट सूची एवं आवंटन सूची जारी की गई।


अन्य पोस्ट