रायपुर

17 जिलों के 450 कर्मियों को 112 की ट्रेनिंग
17-Nov-2025 7:29 PM
17 जिलों के 450 कर्मियों को 112 की ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 नवंबर। डायल 112 दूसरे चरण में  प्रदेश के 17 जिलों में  शुरू होगा। बीते दो दिन नवा रायपुर में इन जिलों के   लगभग 450 से ज्यादा आरक्षक/प्रधान आरक्षकों को तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक केपीएस ध्रुर्वे तथा तकनीकी कम्पनी सी-डीएसी के तकनीकी विषेषज्ञ गौरव वर्मा ने ईआरयू वाहनों में स्थापित पीएफटी (पोटेबल फिल्ड टर्मिनल) के संचालन व उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पुलिस-फायर-चिकित्सा से जुड़ी आकस्मिक परिस्थितियों में नागरिकों द्वारा 112 में की गई कॉल सी-4 सिविल लाईन रायपुर में प्राप्त होती हैं। जहां कॉलर से आवश्यक पूछताछ कर, घटनास्थल सेे निकटतम उपलब्ध ईआरयू को इवेंट असाइन किया जाता है। अविलंब (डायल 112) ईआरयू टीम घटनास्थल पर पहुॅचकर पीडि़त को सहायता प्रदान करती है। इस सम्पूर्ण प्रकिया को सी-4 सिविल लाईन रायपुर व जिलो के डीसीसी द्वारा कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल किया जाता है।   

कार्यक्रम के द्वितीय पाली में क्कह्म्श1द्बस्रद्बठ्ठद्द स्नद्बह्म्ह्यह्ल ्रद्बस्र ञ्जश ्रष्ष्द्बस्रद्गठ्ठह्ल ङ्कद्बष्ह्लद्बद्वह्य  और ॥ड्डठ्ठस्रद्यद्बठ्ठद्द श्वद्वद्गह्म्द्दद्गठ्ठष्4 ष्टड्डह्म्द्ग-ष्टक्कक्र  पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (ढ्ढक्रस्न)  के जॉईट डायरेक्टर अमित गुप्ता तथा उनकी टीम के सदस्यों विशाल पांडेय, हर्ष पारिक एवं साहिल अब्बास द्वारा ईआरव्ही स्टाफ को फर्स्ट रिस्पांस ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार, गोल्डन आवर की महत्ता, गुड समैरिटन कानून, गंभीर चोटों का प्रबंधन, रक्तस्राव नियंत्रण, ष्ट&स्श्चद्बठ्ठद्ग  सुरक्षा, लॉग रोल तकनीक, हेलमेट हटाने की सही तकनीक, खपच्ची के उपयोग,बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर  जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक एवं विस्तृत जानकारी दी गई। डायल 112 द्वारा नागरिकों को त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित यह उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी स्टाफ के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वाति मिश्रा, निरीक्षक राजेष चन्द्र शाही उप निरीक्षक सिन्धु साहू एवं डायल 112 के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट