रायपुर

प्रेस क्लब का चुनाव स्थगित, अब कलेक्टर की निगरानी में होंगे
17-Nov-2025 7:27 PM
प्रेस क्लब का चुनाव स्थगित, अब कलेक्टर की निगरानी में होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,17 नवंबर। रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव स्थागित हो गया है। रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई है। अब कलेक्टर द्वारा नामित अधिकारी चुनाव अधिकारी होंगे। चुनाव 60 दिन के भीतर कराए जाएंगे।

रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं ने प्रेस क्लब के चुनाव से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई की, और आदेश पारित किया है। वर्तमान में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदों के नामांकन की प्रक्रिया हो गई थी, और 23 नवंबर को मतदान होना था।  प्रेस क्लब के कुछ सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति की, और रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं के समक्ष शिकायत की। शिकायतों के परीक्षण के बाद पूरी प्रक्रिया रोकने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में यह भी साफ किया गया कि कलेक्टर द्वारा नामित अधिकारी निर्वाचन अधिकारी होंगे। 60 दिनों के भीतर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसमें मतदाता सूची से जुड़े विवादों का भी निपटारा करने  के आदेश दिए हैं।


अन्य पोस्ट