रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर। सांसद खेल महोत्सव का सोमवार को शुभारंभ हुआ।सप्रे स्कूल, जे.एन. पाण्डेय स्कूल, सुभाष स्टेडियम, स्वामी आत्मानंद स्कूल गोगांव में शुभारंभ, नगर निगम जोन 1,2,3,4,6 बिरगांव नगर निगम जोन के खिलाड़ी कबड्?डी, खो-खो, बास्केट बॉल, वालीबॉल, फुगडी, कुश्ती, गेड़ी, रस्साखींच आदि खेलो में स्पर्धा कर रहे हैं। दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने सभापति सूर्यकांत राठौड़, जोन 4 अध्यक्ष, पार्षद सहित सप्रे स्कूल, सुभाष स्टेडियम, जे.एन. पाण्डेय स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने राविप्रा अध्यक्ष नंदकुमार साहू, बिरगांव महापौर नंदकुमार देवांगन, निगम खेल एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, पार्षदो सहित गोगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल में खेल महोत्सव शुरू किया। सोनी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे खूब खेले और रायपुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रौशन करें ।


