रायपुर

दो दिन 12 जिलों यलो अलर्ट पर
17-Nov-2025 7:24 PM
दो दिन 12 जिलों यलो अलर्ट पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 नवंबर। प्रदेश के उत्तर में शीतलहर का यलो अलर्ट लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज पुन: दो दिन के लिए 12 जिलों के लिए सतर्कता बरतने कहा है। इनमें बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, एमसीबी,जीपीएम, मुंगेली कवर्धा केसीजी राजनांदगांव और दुर्ग के एक दो इलाके में शीतलहर चलेगी।

इस बीच सोमवार रात सरगुजा से बस्तर तक अधिकांश जिलों में रात का तापमान 6 से 13 डिग्री रहा। सबसे कम 6 डिग्री  बलरामपुर और 6.5 डिग्री सरगुजा में दर्ज किया गया। इसी तरह से कोरिया में 8.8, राजनांदगांव में 8,जीपीएम में 9, सूरजपुर में 9.8, दुर्ग 10.2, कोरबा 11.3, बालोद 11.8, बिलासपुर 13.4, रायपुर 13.5, कांकेर 13.6, बस्तर 10.8, दंतेवाड़ा 10.7, सुकमा 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट