रायपुर

जोरा मैदान में छात्र से मारपीट, कार में उठाकर ले गए
17-Nov-2025 7:24 PM
जोरा मैदान में छात्र से मारपीट, कार में उठाकर ले गए

रायपुर, 17 नवंबर। बीती रात जोरा मेन रोड स्थित मैदान में एक बीबीए छात्र से किए गए सामूहिक मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीडि़त छात्र ने  पुलिस में दर्ज कराई है। छात्र मूलत: कृष्णा वाटिका बोईरदादर (रायगढ़) का रहने वाला है और वर्तमान में आशयाना फेस-02, अवंति विहार विजय नगर चौक, तेलीबांधा रायपुर में रहकर आरआईटी कॉलेज से बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है  16 नवंबर  की रात करीब 11 बजे की है। वह व्हीआईपी रोड स्थित एफलांज क्लब में अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। उसी दौरान उसके पूर्व परिचित काव्य टंडन का फोन आया, जिसने उससे उसकी लोकेशन पूछी। छात्र ने क्लब में होने की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद काव्य टंडन और उसका सहयोगी अनुराग स्कूटी पर एफलांज क्लब के मेन गेट के पास पहुंचे और कथित रूप से पीडि़त को जबरदस्ती स्कूटी में बैठाकर ले गए। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी छात्र को जबरन व्हीआईपी रोड स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के पास लेकर गए और किसी पुराने विवाद को लेकर उससे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त का आरोप है कि काव्य टंडन और अनुराग ने वहां उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिसके चलते उसे सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं।


अन्य पोस्ट