रायपुर
नाली में 3 माह का भ्रूण मिला
17-Nov-2025 7:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 नवंबर। थाना गुढिय़ारी क्षेत्र के तुलसी नगर पानी टंकी के पास गुरुवार सुबह नाली से एक अज्ञात नवजात शिशु का लगभग 3 माह का भू्रण बरामद हुआ। सफाई कार्य के दौरान नगर निगम के कर्मचारी कमल क्षत्री और उनके साथियों ने नाली की सफाई करते समय भू्रण को देखा और तत्काल इसकी सूचना पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम धृतलहरे को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। सउनि राधेश्याम घृतलहरे द्वारा मर्ग क्रमांक 54/23 धारा 174 जाफौ कायम कर पंचनामा, शव परीक्षण और बिसरा जप्ती की कार्रवाई की गई। एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जांच में यह प्रतित हुआ कि किसी अज्ञात महिला ने जन्म छुपाने हेतु प्रसव से पूर्व गर्भपात कराया और नवजात भ्रूण को नाली में फेंक दिया।
जांच के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


