रायपुर

12 जिलों के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट अगले तीन दिन रात का तापमान बढ़ेगा
16-Nov-2025 7:41 PM
12 जिलों के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट अगले तीन दिन रात का तापमान बढ़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवंबर। अगले तीन दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। लेकिन रात के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी का आंकलन है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें केसीजी, राजनांदगांव, दुर्ग,कवर्धा, मुंगेली, जीपीएम, कोरिया , एमसीबी, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर के एक दो इलाके में शीतलहर चलेगी।

इससे पहले रविवार रात अंबिकापुर में सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसी तरह से बलरामपुर 6.4, कोरिया 8.8, जीपीएम 9.4, मुंगेली 9, कोरबा 10.8, दुर्ग 10.6, बेमेतरा 11.9, दंतेवाड़ा 11.4, बस्तर 12.5, बालोद 12.7, रायपुर 13, राजनांदगांव 13.4, सुकमा 13.8 डिग्री रहा। वहीं अधिकतम तापमान माना एयरपोर्ट में 28.7 डिग्री, रायपुर 29, बिलासपुर में 28 डिग्री, पेंड्रारोड में 25.6 डिग्री, अम्बिकापुर में 25.6 डिग्री, जगदलपुर में 29.4 डिग्री, दुर्ग में 30.2 डिग्री और राजनांदगांव में 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


अन्य पोस्ट