रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर। आगामी 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ 17 तारीख को पत्रकारवार्ता आयोजित कर पूरी जानकारी देगा। इसमें टिकिट बुकिंग, दरें, समेत अन्य जानकारियां होंगी। रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले 2023 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था, जो रायपुर में पहला वनडे था। वहीं, 2024 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। इस तरह यह छत्तीसगढ़ में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा। वैसे इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ आईपीएल और लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट के कई मैच हो चुके हैं। यहां बता दें कि राज्य सरकार ने कल ही यह स्टेडियम बीसीसीआई को लीज पर देने का फैसला किया है। इसके साथ ही भविष्य में वनडे के अलावा टी-20, और पांच दिवसीय टेस्ट मैच आयोजन का अवसर छत्तीसगढ़ को मिलेगा। अब इस स्टेडियम का मेंटेंनेस बीसीसीआई के द्वारा ही किया जाएगा। यह 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाला देश का दूसरा बड़ा स्टेडियम है।
नजर आएंगे ये बड़े खिलाड़ी
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं, जिनमें रोहित शर्मा , विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन और लुंगी एनगिडी जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे।


