रायपुर

पिता का इलाज कराने गया था उधर मकान में चोरी हो गई
15-Nov-2025 7:19 PM
पिता का इलाज कराने गया था उधर मकान में चोरी हो गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 नवंबर।  राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके में बुजुर्ग पिता का इलाज कराने गए दंपत्ती के घर में सेंधमारी हो गई। अज्ञात चोरों ने सूने मकान से 90 हजार के जेवर चोरी कर ले गया। पुलिस ने 305, 331-4 का अपराध दर्ज किया है। अवधपुरी कालोनी भाठागांव निवासी राजेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22.10.2025 को वह अपने परिवार के साथ पिता के इलाज कराने  झारखंड गया हुआ था। इस दौरान उसने घर में ताला लगाया था। और बाहर गेट की चाबी पड़ोसी को देखरेख करने के लिए दिया था। इसी दौरान 10 नवम्बर को पड़ोसी जितेन्द्र निर्मलकर ने फोन कर बताया कि 9 की शाम 6.00 बजे घर का लाईट चालू कर पोर्च के गेट का ताला बंद कर घर चला गया था। दो दूसरे दिन लाईट बंद करने आया तो देखा की पोर्च के गेट का ताला टूटा हुआ था। सूचना मिलने पर राजेश ने घर आकर देखा तो घर के अंदर दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सामान व कपड़े बिखरे पड़े थे। कमरे में रखे आलमारी का लाक टूटा हुआ था। उसमें रखा सोने का मंगल सूत्र, टाप्स, 2 जोड़ी चांदी का पायल कीमत लगभग 89804 नहीं थे।एवं पूजा रूम में रखे आलमारी का सामान भी बिखरा पड़ा था। कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा में लगा ताला तोडक़र सोने एवं चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट