रायपुर

6 हजार सरकारी गाडिय़ों का स्क्रैप करेगा परिवहन विभाग
14-Nov-2025 8:57 PM
6 हजार सरकारी गाडिय़ों का स्क्रैप करेगा परिवहन विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 नवंबर। राज्य सरकार ने 15 वर्ष से पुरानी शासकीय एवं गैर शासकीय वाहनों के स्क्रैप करने का फैसला किया है। यह निर्णय केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के निर्देश पर लिया गया है।इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी  विभागों और विभागाध्यक्षों  को पत्र भेजकर ऐसे वाहनों की सूची मांगा है।

व्यय विभाग के आदेश अनुसार शासकीय / गैर शासकीय वाहनों के स्क्रैप किये जाने पर वाहनों के संख्या के आधार पर विभिन्न विभिन्न दर से सहायता राशि प्रावधानित है। इसके तहत परिवहन विभाग द्वारा 2000 शासकीय वाहनों तथा 4000 गैर शासकीय वाहनों के स्कैप किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 इस संबंध में सचिव परिवहन विभाग की अध्यक्षता में  21 नवंबर, को महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई है। इसके लिए वाहन क्रमांक,वाहन आबंटित व्यक्ति / संस्था का नाम,वाहन का प्रकार वर्तमान में वाहन संचालित है या नहीं। इससे पहले ही विभाग ने वाहन स्क्रैप किया  है तो उसके तरीके की भी जानकारी देनी होगी।


अन्य पोस्ट