रायपुर
करणीसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शर्मा की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 नवंबर। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेन्द्र, और रोहित तोमर के समर्थन में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के बयान पर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने आज कहा पुलिस को कोई धमकी देने की कोशिश न करें। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री शर्मा ने कहा धमकीबाजों पर कानून अपना काम करेगा। अपराधी के पीछे समाज खड़ा नहीं हो सकता। अपराधी की मदद लेकर कोई संगठन काम नहीं कर सकता। शर्मा ने कहा कोई संगठन अपराधी के लिए काम करता है, तो वह संगठन समाज नहीं गिरोह कहलाता है। इससे पहले कल शेखावत ने सोशल मीडिया में वीडियो बयान जारी कर वीरेन्द्र तोमर का जुलूस निकालने का विरोध किया था। शेखावत ने इसके विरोध में करणी सेना के लोगों के द्वारा एसएसपी निवास और जांच अधिकारी के घर धावा बोलने की धमकी दी थी। इसमें लाखों लोगों को रायपुर कूच करने की भी बात कही थी। शेखावत ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के साथ उन पुलिसवालों के घर भी घूसने की चेतावनी दी जो तोमर के घर घूसे। इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया शुक्रवार को पुलिस वीरेन्द्र तोमर को जेल भेज सकती है। वहीं वीरेन्द्र ने अब तक की पूछताछ में रोहित के बारे में उनसे कोई जानकारी नहीं दी है। न ही अपनी कमाई के तौर तरीकों के बारे में बताया है। पुलिस आज वीरेन्द्र को कोर्ट में पेश कर रही है उसकी पहले पांच दिन की रिमांड खत्म हो रही है।


