रायपुर

रातें कड़ाके की ठंड में गुजर रहीं
14-Nov-2025 8:53 PM
रातें कड़ाके की ठंड में गुजर रहीं

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 नवंबर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों रातें कड़ाके की ठंड में गुजर रहीं हैं। प्रदेश के उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 6 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग ने कल,परसों  के लिए भी शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें केसीजी, राजनांदगांव, दुर्ग, कवर्धा, मुंगेली, जीपीएम, कोरिया, कोरबा, एमसीबी सरगुजा जशपुर सूरजपुर बलरामपुर के एक दो इलाके में शीतलहर चलेगी।

इस बीच शुक्रवार रात सरगुजा से सुकमा तक पारा गिरा रहा। बलरामपुर में सबसे कम 6.7 , सरगुजा में 7 डिग्री दर्ज किया गया ?। इसी तरह से कोरिया में 9, मुंगेली 10.6, दुर्ग 10.2, कोरबा 11.9, बिलासपुर 14, रायपुर 13.3,बालोद 12.7, कांकेर 13.9, सुकमा 13.6, दंतेवाड़ा 11.5, बस्तर में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 18 नवंबर के बाद मौसम में परिवर्तन के संकेत हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।


अन्य पोस्ट