रायपुर

मुद्रकों ने जताया आभार मुख्यमंत्री का
14-Nov-2025 8:39 PM
मुद्रकों ने जताया आभार मुख्यमंत्री का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के मुद्रकों के प्रतिनधिमंडल ने कल जनदर्शन में मुख्यंमत्री  विष्णुदेव साय से मुलाकात कर पाठ्यपुस्तक निगम के मुद्रण व्यवस्था को यथावत रखे जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुद्रकों ने शिक्षामंत्री  गजेन्द्र यादव व पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष  राजा पांडेय के प्रति भी आभार प्रदर्शित किया।  इस मुलाकात में मुद्रण संस्थानों की ओर से पवन दुबे , अश्विनी मिश्रा , ब्रजेश शुक्ला , दीपक खडतकर, तरूण शर्मा , अन्य  प्रकाशनों के प्रतिनिधि शामिल थे।


अन्य पोस्ट