रायपुर
रायपुर, 13 नवंबर। भाठागांव विनायक सिटी स्थित क्लब हाउस में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन की कथा बताते हुए कथाव्यास भगवताचार्य श्रीधाम वृंदावन (देवगांव वाले) सौरभ शास्त्री ने बताया कि भगवान की विभिन्न लीलाओं को अपने जीवन चरित्र में आत्मसात करें। सदा सत्य के मार्ग में चले और भगवान के प्रति सच्ची निष्ठा रखें और जीवन जीते हुए सद्कार्यों में लगे रहे । इसी से हमेशा कल्याण होगा। इस बीच सुंदर झांकियों के माध्यम से गोपाल जी की बाल लीलाओं की झांकी प्रदर्शित की गई। माता रूखमणि, भगवान द्वारिकाधीश एवं भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला की सुंदर झाकियों से उपस्थित माताओं, बहनों की तालियों ने सबका मन मोह लिया। इस बीच जैतुसाव मठ के महंत अजय तिवारी का आगमन हुआ। उन्होंने बांके बिहारी के चरणों में कोटि कोटि नमन करते हुए भगवताचार्य से भेंट की एवं उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए भागवत कथा के आदर्शों को अपने अमूल्य जीवन में उतारने की प्रेरणा एवं महात्म को बताया।


.jpeg)

