रायपुर

तेलघानीनाका के गोदाम संचालक और ट्रांसपोर्टर शाम 3 घंटे बुकिंग नहीं लेंगे
13-Nov-2025 7:55 PM
तेलघानीनाका के गोदाम संचालक और ट्रांसपोर्टर शाम 3 घंटे बुकिंग नहीं लेंगे

ट्रैफिक पुलिस ने व्यापारियों, गोदाम संचालकों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 नवंबर। स्टेशन क्षेत्र, तेलघानी नाका, भैसथान इत्यादि क्षेत्र में पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम लगने पर नागरिकों की परेशानी के समाधान के लिए व्यापारियों, गोदाम संचालकों का बैठक  हुई। डॉ. प्रशांत शुक्ला एएसपी ट्रैफिक के साथ डीएसपी  गुरजीत सिंह, सतीश ठाकुर  नगर निगम के टीम प्रहरी  के एसडीओ  अमित सरकार उपस्थित हुए।  अधिकारियों ने बताया कि शाम के समय में सभी शासकीय कार्यालय बंद होते ही लोग अपने निवास, स्टेशन जाते हैं। स्टेशन पहुंच मार्गों में लगातार मालवाहकों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है।

व्यापारियों ने तेलघानी नाका क्षेत्र में लगने वाले जाम रोकने ये उपाय सुझाए-

गोदाम ट्रासंपोर्टर्स को रायपुर शहर से बाहर एक स्थान पर कहीं विस्थापित किया जाए जहां सभी शिफ्ट हो सके।

अग्रसेन चौक के सिग्नल को बंद किया जाए।,

पंजाब दाल मिल गली से रांग साइड निकलने वाले गाडिय़ों पर कार्यवाही की जाए।

तेलघानी नाका अंडरब्रिज को केवल जाने, ओवर ब्रिज को केवल आने के लिए वन वे किया जाए।

तेलघानी नाका चौक में यातायात पुलिस की ड्यूटी लगायी जाए।

तेलघानी नाका चौक के पास स्थित शराब भ_ी को विस्थापित किया जाए।

अग्रसेन चौक के पहले स्थित अगरू होटल को स्थान देकर विस्थापित किया जाए।

भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन में प्रवेश की छूट समय को रात्रि 11.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक किया जाए।

हल्के मालवाहक वाहनों को शाम 05.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक तेलघानी नाका, स्टेशन क्षेत्र में प्रवेश व आवागमन बंद कराया जाए।

फल ठेला व अस्थायी दुकानदारों, दुकान के बाहर समान रखने वालों पर नगर निगम अतिक्रमण की टीम लगातार कार्यवाही करें।

अधिकारियों ने व्यपारियों से कहा की  शाम के समय 5 बजे से रात्रि 8  बजे तक मालवाहकों से गोदाम में सामान न मंगवाये इससे व्यापारियों को पता रहेगा कि ट्रांसपोर्टर इस समय सामान नहीं लेते तो नहीं भेजेंगे,जिससे मालवाहक वाहनों का आवागमन कम होगा। गोदाम संचालक ट्रांसपोर्टरों ने शाम को बुकिंग नहीं लेने पर अपनी सहमति दी। नगर निगम के अधिकारी से अतिक्रमण हटाने प्रतिदिन कार्यवाही करने की मांग की गयी।


अन्य पोस्ट