रायपुर
कल कोर्ट में पेशी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 नवंबर। सूदखोर और मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर ने पुलिस रिमांड में हो रही पूछताछ में कई खुलासे कर रहा है। लेकिन अपने फरार छोटे भाई रोहित तोमर के ठिकाने की जानकारी नहीं दे रहा। वह केवल यही कह रहा है भागे एक साथ थे लेकिन अब वो कहां है पता नहीं। 8 नवंबर को ग्वालियर से गिरफ्तार वीरेंद्र तोमर 14 नवंबर तक पुरानी बस्ती पुलिस की रिमांड पर है।उसे कल फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उसे 7 दिन की रिमांड पर और लेने की तैयारी में है। अब तक उससे एसएसपी लाल उमेद सिंह ने भी पूछताछ की है। उसने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उसकी फरारी में करणी सेना ने मदद की थी । इन 5 महीने में चार राज्यों में छिपता रहा है।ग्वालियर में भी करणी सेना से जुड़े नेता के फ्लैट में रह रहा था। यहीं से पकड़ा गया।
फरारी के दौरान कई मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर परिवार से संपर्क करता रहा।अब पुलिस फरारी में उसके मददगार रहे करती सेना के लोगों और अन्य को भी ट्रेस कर रही है। यहां बता दें कि दो जून को दोनों भाइयों के फरार होने के बाद राजस्थान करणी सेना के अध्यक्ष ने रायपुर आकर पत्रकार वार्ता में उन्हें अपना सदस्य मानने से इंकार करते हुए सेना के नाम का दुरूपयोग करने और गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करने की बात कही थी।


